Health Varanasi 

Lockdown : London में फंसे प्रवासी भारतीयों को लेकर Banaras पहुंचा Air India का विमान

Varanasi : Lockdown के चलते लंदन में फंसे प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। लॉकडाउन के 56 दिन बाद कोई कमर्शियल विमान लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया। यात्रियों के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने पूर्व में ही पूरी तैयारियां कर ली थी।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन हुआ। विमान से एयरपोर्ट पर उतरे कुल 82 यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करवाई गई और उनके सामानों की भी जांच की गई। वंदे भारत मिशन के तहत लाये जा रहे प्रवासियों में 82 प्रवासी भारतीय बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरें। हवाई अड्डे पर जांच के बाद यात्रियों को इनिस्टट्यूशनल कोरोन्टाइन करने के लिए रवाना किया गया।

जांच के बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा रेडिसन, गंगेज ग्रैंड, त्रिदेव एवं होटल गार्डन इन जैसे तीन श्रेणियों के होटल रिड्यूस रेटस पर आरक्षित कराए गए हैं। जहां पर इन यात्रियों को कोरोन्टाइन कराया जा रहा। यात्री अपने निजी खर्चें पर यहां रहेंगे। बीते शनिवार को एडीएम प्रोटोकॉल अतुल कुमार ने एयरपोर्ट पर तैयारी को लेकर निरीक्षण किया था और दिशा-निर्देश भी दिए थे जिसे एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरा करा लिया है।

अन्य यात्री गया के लिए रवाना

सोमवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से प्रवासी भारतीयों को लंदन से पहले दिल्ली लाया गया। दिल्ली से 124 प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान एआई 112 दोपहर 1.05 बजे उड़ान भरा जो 2 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। विमान में सवार यात्रियों में 82 यात्री वाराणसी उतर गए जबकि 41 यात्रियों को लेकर विमान गया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया।

You cannot copy content of this page