#Lockdown : दुकानों के खुलने पर चर्चाएं तमाम, DM ने लगाया विराम
#Varanasi : विश्व इस वक्त #Covid_19 महामारी से लड़ रहा है। बचाव के लिए Lockdown की घोषणा की गई है। दुकानों के खुलने के मसले पर शुक्रवार जिले में कई तरह की चर्चा होने लगी। व्यापारी शनिवार को दुकानें खोलने पर चर्चा करने लगे। इन बातों पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा विराम लगाया। निर्देश जारी करते हुए कहा कि फिलहाल नई कैटेगिरी के दुकान खोलने का कोई आदेश नहीं है। आवश्यक सामग्री की जो दुकाने पहले से 10 बजे तक खुल रही हैं, सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी। जब नई कैटेगरी की दुकानों को खुलने का निर्णय होगा, तो लोगों को समय से अवगत करा दिया जाएगा।