Lockdown 2.0 : समाज के दुश्मनों के खिलाफ बनारस पुलिस सख्त, SSP ने कहा कार्रवाई में लाएं तेजी, अब तक इतने तफरीबाजों और मनचढों के खिलाफ FIR

#Varanasi : कोविड-19 (#Covid19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाऊन की अनदेखी करने वाले समाज के दुश्मनों से बनारस पुलिस सख्ती से निबटने जा रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश कप्तान प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को मातहतों को दिया।

454 लोगों के विरुद्ध 303 मुकदमे

शहर और देहात के अलग-अलग थानों की पुलिस ने तफरीबाजों, गैर जरुरी तौर से होटल, गेस्ट हाउस, दुकानें खुली रखने वाले संचालकों और लॉकडाउन से संबंधित नियमों की अनदेखी करने वाले मनचढों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए अब तक कुल 454 लोगों के विरुद्ध 303 मुकदमे धारा 188 के तहत कायम किया है।

मुकदमे की कॉपी चस्पा

दर्ज मुकदमों से संबंधित नामजद-प्रकाश में आये व्यक्तियों के घरों-दुकानों पर मुकदमे की कॉपी शनिवार को चस्पा की गई। पुलिसवालों ने अलाउंस लोगों को चेताया कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उलंघन किया गया तो उनके विरुद्ध भी सख्ती बरतते हुए मुकदमा पंजीकृत कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।