Education Health Varanasi 

Lockdown : 17 मई तक बंद रहेगी महामना की बगिया, ये सुविधाएं रहेंगी चालू

Varanasi : कोरोना संक्रमण के चलते गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया है। जारी निर्देश के परिप्रेक्ष्य में काशी हिंदू विश्वविद्यालय भी 17 मई तक बंद किया गया है। हालांकि, सभी आवश्यक सेवाएं जैसे सर सुंदरलाल चिकित्सालय, ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सा, आपातकालीन सेवाएं, विद्युत-जल आपूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा सेवाएं, डेयरी व कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएं जारी रहेंगी।

इन सेवाओं में लगे कर्मियों द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन किया जाएगा। इन कर्मियों को ड्यूटी पर लगाने में भी कोविड-19 के संदर्भ में जारी दिशानिर्देशों का पालन कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के जो कर्मचारी बीएचयू परिसर में रह रहे हैं वे किसी भी आपात स्थिति में 2369242, 2369134 पर बीएचयू कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page