#Lockdown : ‘छपास के पेशेंट’ मार्केट से गायब, जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से लोग जरूरतमंदों की कर रहे ‘मदद’

वाराणसी। लॉकडाउन लागू के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से कुछ सामाजिक लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। बात इतर है, पहले लागू की गई व्यवस्था के तहत जारी किए गए पास निरस्त होने के बाद ‘छपास’ के ज्यादातर पेशेंट मार्केट से गायब हो चुके हैं। सोमवार को एसओ बड़ागांव संजय सिंह ने जरूरतमंदों को ड्राई राशन, सब्जी आदि उपलब्ध कराया। उधर, कंदवा, करसड़ा, बच्छांव आदि क्षेत्रों में मंडुआडीह पुलिस के सहयोग से कंदवा के रहने वाले मोहन मिश्रा ने आवश्यकमंदो के बीच दूध, बिस्कुट, ड्राई राशन, खाना और मॉस्क आदि वितरित किया। दूसरी ओर, चांदपुर के ग्राम प्रधान आर.डी यादव ने जिला प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों के बीच घर-घर पहुंचकर ड्राई राशन उपलब्ध कराया। मोहन मिश्रा और आरडी यादव ने बताया कि लॉकडाउन जारी रहने तक इसी तरह से लोगों की मदद की जाती रहेगी।