#Lockdown : शहरवासियों की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरे कमिश्नर और IG, Hotspot क्षेत्रों का लिया जायजा

#Varanasi : मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक रेंज विजय सिंह मीणा ने सोमवार को शहर के Hotspot क्षेत्र पितरकुंडा एवं नक्खीघाट सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां पर किए गये व्यवस्थाओं एवं लोगों द्वारा किए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को देखा। कमिश्नर एवं आईजी ने सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनसे आवागमन के संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर ने लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहकर कोरोना वायरस जैसे महामारी से सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जरूरत के सामानों को खरीदने के वक्त हर हालत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने पर भी विशेष रूप से जोर दिया।

निरीक्षण के समय कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी विजय सिंह मीणा ने सड़क पर बच्चों सहित गरीब-निराश्रित लोगों को बिस्किट एवं चॉकलेट भी उपलब्ध कराए। विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के समय आईजी विजय सिंह मीणा ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन सामग्री लेने को कहा। उन्होंने कहा कि वाराणसी के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से पहले ही सील किया जा चुका है। लोगों से पूरी तरह लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है। जहां भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उनके वाहनों का चालान के साथ-साथ उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।