#Lockdown : महिलाओं का समूह देख रुक गए कमिश्नर, बाहर निकलने की वजह जानकर बोले तुरंत अपने घर की ओर हो जाएं रवाना
वाराणसी। लॉकडाउन लागू होने के बाद शासनिक-प्रशासनिक अधिकारी इसका पालन कराने के लिए सड़कों पर हैं। हालात पर नजरें रखी गई हैं। मंगलवार की दोपहर में शहर का जायजा करके वापस लौट रहे कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अपना काफिला अचानक कचहरी मार्ग पर कमिश्नर आवास के पास रुकवा दिया। दरअसल, महिलाओं का एक समूह सड़क पर था। कमिश्नर वाहन रुकवा कर उन महिलाओं के पास गए। महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में उन्होंने अवगत कराया। घर से बाहर निकले की वजह पूछा।

महिलाओं ने बताया कि राशन लेने जा रहे हैं। कमिश्नर ने सरकारी गल्ले की दुकान से राशन वितरित किए जाने के बाबत पूछा तो महिलाओं ने बताया है कि राशन की दुकान से राशन मिल गया है, मगर हम लोग और ज्यादा लेने के लिए जा रहे हैं। यह सुनकर कमिश्नर ने समझाते हुए कहा कि आप लोगों को किसी तरह की दिक्कत हो तो आप लोग हेल्पलाइन नंबर 1077 अपनी समस्याएं बताकर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। आप सभी अपने घरों की ओर जल्द से जल्द जाएं।