#Lockdown : PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू, मजदूर व कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने का निर्देश
कार्य स्थल को पूर्ण रूप से कराया जा रहा सैनिटाइज
किसी को आने-जाने की अनुमति नही
#Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन किया गया है। जिसके चलते कॉरिडोर निर्माण कार्य भी बन्द हो गया था। गुरुवार को शासन का निर्देश मिलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कराया। कार्यस्थल पर निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।
सीईओ ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों संग की बैठक
बताते चले कि कुछ दिन पूर्व काम शुरू हुआ था पर 24 घंटे बाद ही काम को रोक दिया गया था। मुख्यकार्यपालक अधिकारी विशाल ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद कार्यदायी संस्था और निगरानी कर रही संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर काम शुरू कराने पर कई निर्णय लिए गए हैं।

कर्मचारियों के परिचित व रिश्तेदारों को जाने की अनुमति नही
मन्दिर सीईओ ने बताया कि कार्यस्थल को सील कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। किसी भी कर्मचारी के परिचित या रिश्तेदार को भी कार्यस्थल पर आने या मिलने की अनुमति नहीं होगी। काम शुरू कराने से पहले कर्मचारियों व मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। रोजाना काम शुरू करने से पहले और काम बंद करने के बाद कार्यस्थल को सैनिटाइज किया जाएगा। कार्यदायी एजेंसी को कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्स और किसी भी कर्मचारी के स्वास्थ्य में गड़बड़ी आने पर जांच और इलाज कराने का निर्देश दिया गया है।