#Lockdown : Varanasi में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए इस नंबर पर करें संपर्क, जिला प्रशासन का मिलेगा सहयोग
वाराणसी। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर राशन-भोजन वितरित किए जाने की जानकारी पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए आगे से किसी भी संस्था-व्यक्ति को भोजन या राशन किट बांटने के लिए कोई पास जारी नहीं किये जाने का निर्देश जारी किया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि बनारस में तकरीबन 2500-3000 भोजन की आवश्यकताओं वाले परिवारों को रोज खाना पांच वाहनों से दो समय उपलब्ध कराया जा रहा है। व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए फैसला लिया गया है। जरूरतमंदों के बीच खाना वितरित करने वाले लोगों को जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा। इसमें फोन नंबर 05422283305 पर निराश्रित व्यक्तियों-समूह की सूचना के लिए (जिन्हें भोजन की आवश्यकता है) जिस किसी को भी निराश्रित व्यक्ति या ऐसे परिवारों की जानकारी मिले जिसके पास भोजन बनाने के संसाधन न हों वे लोग इस लैंडलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं। और कोई सूचना इस नंबर पर नहीं ली जाएगी।
फोन नंबर 05422283306 पर निराश्रितों के लिए भोजन की सहायता प्रदान करने के या ड्राई राशन देने के लिए संपर्क किया जा सकता है। जो लोग या संस्था किसी को भी भोजन या राशन अपने स्तर से दे रहे हैं या दे चुके हैं वो भी कृपया इस नंबर पर सूचना दे कर अपने प्रयासों से अवगत कराएं ताकि समेकित विवरण पूरे जनपद का संकलित किया जा सके। इसके अलावा कोइ सूचना इस नंबर पर नहीं ली जाएगी। डीएम ने बताया कि मोबाइल नंबर 7518102812 से चल रहे व्हाट्सएप्प पर ऊपर दी गई दोनों हेल्पलाइन के डिटेल मैसेज प्राप्त किये जायेंगे। लोकेशन, फोन नंबर आदि का आदान-प्रदान करने के लिए इस नंबर की सहायता ली जाएगी। उन्होंने बताया कि ये केवल व्हाट्सएप्प नंबर है। इस पर कोई कॉल नहीं रिसीव की जाएगी।