#Lockdown : मिनी जू के संविदाकर्मी अवकाश पर भेजे गए, DFO ने कहा नई गाइडलाइन के तहत दी गई है सवेतन छुट्टी

#Varanasi : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सारनाथ मिनी जू के संविदाकर्मियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई। जारी की गई गाइडलाइन के तहत संविदाकर्मियों को तीन मई तक के लिए अवकाश दे दिया गया है। कुछ दिन पहले मिनी जू को सेनिटाइज किया गया था। मंगलवार को दोपहर पंछियों के साथ तालाब की सफाई की गई। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 16 मार्च को ही मिनी जू बंद कर दिया गया था। संविदाकर्मियों को अवकाश देने के संबंध में डीएफओ ने बताया कि दर्जनभर कर्मचारियों से काम कराया जा रहा था। नई गाइडलाइन के तहत उन्हें सवेतन छुट्टी पर भेज दिया गया है। अवकाश पर भेजे जाने के बावजूद सभी संविदाकर्मियों को उनकी तनख्वाह मिलती रहेगी।

लोगों की जांच

लॉकडाउन के बीच बुधवार को सोना तालाब क्षेत्र में आशा कार्यकत्री सीमा देवी, सरोज देवी, संगीता देवी, साधना देवी आदि ने वार्ड नंबर 12 के तहत पढ़ने वाले 100 घरों में जाकर लोगों की जांच की।

सुरक्षाकर्मियों का अभिवादन

रामनगर प्रतिनिधि ने बताया कि पार्षद संतोष शर्मा, पूर्व पार्षद कुसुम लता शर्मा और सत्येंद्र सिंह पिंटू ने लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों का अभिवादन किया।