#Lockdown : फंसे BHU के छात्रों तक CRPF के जवानों ने पहुंचाया राशन, मदद के लिए आप भी इस नंबर पर कर सकते हैं Call
#Varanasi : Covid-19 के संक्रमण का प्रसार वाराणसी शहर में चिंता का विषय बनता जा रहा है। लॉकडॉउन के प्रथम दिवस से वाराणसी शहर में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह नेतृत्व में टीम निरन्तर कार्य कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को बीएचयू में पढ़ने वाले छात्र जो लॉकडाउन के चलते पुष्कर तालाब अस्सी घाट छात्रावास में फंसे थे उनके कमांडें द्वारा सीआरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में छात्रों को राशन उपलब्ध कराया गया। राशन मिलने पर छात्रों ने सीआरपीएफ को धन्यवाद दिया और उनके कार्यों की सराहना की।
इसके अलावा सी/95 कंपनी कमांडर विकास कुमार असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद परिसर तथा आसपास के इलाकों, पुलिस वाहनों, चौकिया को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा संक्रमण विहीन किया गया। वहीं दूसरी तरफ श्रीकाल भैरव मंदिर, विशेश्वरगंज तथा आसपास के गली मोहल्लों, लहरतारा, नई बस्ती के आसपास के इलाकों में रसायन छिड़काव द्वारा विसंक्रमण करने की कार्रवाई की गई। कमांडेंट ने बताया कि अगर किसी को भी हमारे मदद की जरूरत हो तो वह हमारे हेल्पलाइन नम्बर 9411932942 पर सम्पर्क कर सकते ह।





