#Lockdown : Covid-19 वार रूम में दो चिकित्सकों की तैनाती, इन नंबरों पर कॉल कर परामर्श लेने के साथ मांगी जा सकती है सहायता
#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि Covid-19 के अन्तर्गत लॉकडाउन में मरीजों की असुविधा के दृष्टिगत सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू, आईएमए तथा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसीन सुविधाएं प्रदान कीह जा रही है, जिसमें दिये गये नम्बर पर फोन कर के चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। आपातकालीन स्थितियों के अतिरिक्त सामान्य स्थितियों के अतिरिक्त इन चिकित्सकों से फोन पर बात कर अथवा उपलब्धतानुसार उनके वाट्सअप नम्बर पर चिकित्सकीय सलाह लिया जा सकता है। डीएम ने बताया कि Covid-19 के अन्तर्गत स्थापित वार रूम में भी चिकित्सक डॉ. विकास श्रीवास्तव मो.नं. 9839360161 और डॉ. निशान्त चौधरी मो.नं.- 9839089512 तैनात हैं। किसी भी प्रकार के चिकित्सकीय परामर्श अथवा असुविधा के दृष्टिगत इनके इन फोन नम्बरों पर परामर्श अथवा सहायता प्राप्त की जा सकती है।