Lockdown : DM और SSP ने KIT का लिया जायजा, प्रवासियों का जाना हाल
Varanasi : DM Kaushal Raj Sharma और SSP Prabhakar Chaudhari ने गुरुवार को काशी इंन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी (KIT) का निरीक्षण किया। यहां पर अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोगों की Corona टेस्टिंग/स्क्रीनिंग कराने के पश्चात ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य मलिक ने आये प्रवासियों के संबंध में विस्तार से जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए बताया कि इनको आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराकर मेडिकल टीम द्वारा जांच की जा रही है, तत्पश्चात 27 बिन्दु का फार्म भरवाया जा रहा है। श्रम विभाग द्वारा अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों/कामगारों का पूरा विवरण दर्ज किया जा रहा है। जिससे उनको प्रदेश/जिले में ही उनकी कुशलता के अनुसार सेवायोजित कर रोज़गार उपलब्ध कराया जा सके और वे अपनी आजीविका चलाने में सक्षम हो सकें। महामारी से Lockdown के कारण प्रदेश में आने वाले प्रवासियों को रोज़गार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जिलाधिकारी ने प्रवासियों से पूछताछ की कि वे किस प्रदेश में क्या काम करते थे।
