Lockdown : DM ने कहा जरूरमन्दों तक हर हाल में पहुंचाएं राशन किट, ध्यान रहें कोई न छुटे
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय सभागार में वीसी वीडीए, एडीएम, एसडीएम व एसीएम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों संग बैठक की इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के कारण लॉक डाउन के दौरान जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों तक फूड पैकेट और राशन किट का सुनियोजित ढंग से करने पर विशेष जोर दिया। डीएम ने कहा कि निजी तौर पर फूड पैकेट/किट बाटने वालों को भी सरकारी व्यवस्था में जोड़ कर इस प्रकार बांटा जाय कि जिसको वास्तव में भोजन की जरुरत है उन तक अवश्य पहुंचे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों तक फूड पैकेट और राशन किट का सुनियोजित ढंग से करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मुख्यत: झुग्गी झोपड़ी के लोग दिहाड़ी मजदूर, मुसहर आदि जो आश्रय स्थल तक नहीं आ सकते उन्हें कवर किया जाय। शनिवार से किट के वितरण के लिए एसीएम को निर्देशित किया कि थानों के माध्यम से स्थानीय मंत्री, विधायक अथवा पार्षदों व जन प्रतिनिधियों को जोड़ते हुए राशन किट का वितरण करायें। अगले दो-तीन दिनों में वितरण का कार्य पूर्ण करा लें।