#Lockdown : जिला प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों में वितरित किया गया ड्राई राशन, दिए गए खाने के पैकेट

वाराणसी। विश्व हिंदू महासंघ की महानगर इकाई की ओर से लगातार 18वें दिन प्रशासनिक मदद से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जरूरतमंदों को ड्राई राशन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के कहने पर बाईपास, सोनकर बस्ती, शुद्धिपुर चौराहा, कैंट मलिन बस्ती, गौतम बिहार कालोनी में जरूरतमंदों को महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजीव शरण, संतोष उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, विपिन विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, नागेंद्र यादव, मिथिलेश श्रीवास्तव, वशिष्ठ शर्मा, भरत सिंह, आकाश जयसवाल, किशन शर्मा आदि ने खाना और ड्राई राशन उपलब्ध कराया। उधर, काशी रेलवे स्टेशन के पास जरूरतमंदों को 36 पैकेट राशन किट वितरित किया गया। आवश्यकमंदो को ड्राई राशन उपलब्ध कराने वालों में लेखपाल बृजभूषण, चौकी इंचार्ज आदमपुर रमेश यादव आदि शामिल हैं।