#Lockdown : मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस गजल और कलाम के जरिये लोगों को कर रही जागरूक, साफ-सफाई रखने पर जोर
#Varanasi : कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। पुलिस सख्ती से इसका पालन भी करवा रही है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा अनोखें काम किये जा रहे हैं।
दरअसल, सीओ कोतवाली प्रदीप सिंह चंदेल और इंस्पेक्टर कोतवाली महेश पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को मुस्लिम बाहुल्य इलाके में शायर निजाम बनारसी ने गजल और कलाम के जरिये लोगों को घरों में रहने, हाथ धोने और सेनिटाइजर लगाने के साथ स्वच्छता अपनाने की अपील की। पीलीकोठी, यमुना टॉकीज, कुतुबन शहीद, हरतीर्थ, विशेश्वरगंज आदि इलाकों में गजल और कलाम के जरिये संदेश दिया गया तो लोग भी जागरूक होने के साथ वाह-वाह कर उठे। कोतवाली इंस्पेक्टर ने कहा कि गजल और संगीत के द्वारा लोगों को घरों में रहने का संदेश उम्दा तरीके से दिया जा सकता है। इससे मायूसी के इस दौर में लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी आती है।