Lockdown : Dubai से 187 प्रवासियों को लेकर Banaras पहुंचेगा विमान, तीन होटलों को किया गया है reserved
सभी यात्रियों को जांच के बाद एयरपोर्ट से सीधे भेजा जाएगा होटल
Varanasi : लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को वंदेभारत मिशन के तहत लाया जा रहा है। याद होगा, तकरीबन दस दिन पहले लंदन में प्रवासी भारतीयों को एयर इंडिया के विमान से यूपी के 83 और बिहार के 41 प्रवासी वाराणसी पहुंचे थें। यात्रियों को 14 दिन के लिए होटलों में रखना तय हुआ था। फिर सात दिन में ही जांच के बाद घर जाने दिया गया।
इसके बाद अब दुबई में फंसे भारतीयों प्रवासियों को लाया जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयपोर्ट के निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि शुक्रवार की रात को दुबई से 187 प्रवासियों को लेकर विमान बनारस पहुंचेगा। इसमें बनारस के अलावा पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के यात्री आ रहे हैं। सभी यात्रियों को जांच के बाद एयरपोर्ट से सीधे होटलों में भेजा जाएगा। जहां सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। इसके लिए तीन होटलों को रिजर्व किया गया है। दुबई से आने वाले यात्रियों को शहर के तीन होटल त्रिदेव, होटल युग, गार्डन इन, लिली गार्डन सहित अन्य होटल में सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा।