Lockdown : प्रवासी श्रमिकों में वितरित हुआ भोजन, मॉस्क व sanitizer
Varanasi : प्रवासी श्रमिक मजदूरों के लिए जिला प्रशासन व समाजसेवी संस्थाए निरन्तर अपने सामर्थ्य अनुसार मदद कर रही है। इसी क्रम में सुसवाही नुआव चौराहे मार्ग पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने प्रवासी मजदूरों में चप्पल, सैनिटाइजर, मास्क एवं भोजन व पानी का वितरण किया। इस दौरान उनके सहयोग में वीरेश्वर प्रसाद सिंह एवं अरविंद सिंह मौजूद रहे। दूसरी तरफ डाफी हाइवे मार्ग में ग्राम प्रधान अजय कुमार पांडे ने भी प्रवासी मजदूरों की मदद में उन्हें फल, भोजन व पानी वितरण किया।
समाचार पत्र वितरकों में वितरित हुआ मॉस्क व सेनेटाइजर
भाजपा काशी क्षेत्र व गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री रत्नाकर के निर्देशन पर शनिवार को भाजपा महानगर महामंत्री अशोक पटेल के नेतृत्व में रविदास मंडल के अध्यक्ष शत्रुध्न पटेल, मंचल मिश्रा आदि लोग संकटमोचन सेंटर पर पहुंचकर वहां मौजूद समाचार पत्र वितरकों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए मॉस्क व सेनेटाइजर वितरित किया। इस दौरान राजीव सिंह, जयशंकर श्रीवास्तव, प्रभात गुप्ता, राम कुमार पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
