Lockdown : लोगों की सहूलियत के लिए DM ने अधीनस्थों संग की बैठक, सभी परेशानियों को दूर करने के साथ इस मसले पर खास जोर
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आवश्यक खाद्य पदाथों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को कैम्प कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि लोगों को खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थों के उपलब्धता की समस्या किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी आपूर्ति से अब तक किये गये व्यवस्थाओ के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि सब्जी, राशन आदि कि आपूर्ति लोगों को घर पर ही मिलती रहे ताकि लोगों को अनावश्यक घर के बाहर न निकलना पड़े। अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ने बताया कि होम डिलीवरी के लिए 458 पास शनिवार को जारी किये जा चुके हैं तथा इन सभी पास प्राप्त करने वाले लोगों को होम डिलीवरी सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया।

प्रस्तुत की जाए विवरण
डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन होम डिलीवरी के लिए आने वाले वाली टेलीफोन कॉल तथा उनके सापेक्ष आपूर्ति का विवरण भी प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि ठेलों व ई-रिक्शा की संख्या बढाते हुए फल, सब्जी, राशन इत्यादि का मुहल्लावार बिक्री सुनिश्चित करायें तथा इसके लिए कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगायें जिससे कोई भी मुहल्ला छूटने न पाये। सचिव मण्डी समिति को निर्देशित किया कि पहडिया मण्डी से सप्लाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें जिससे फल व सब्जी की भी पहुंच होम डिलीवरी के माध्यम से बनी रहे। जिलाधिकारी ने व्यापार कर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर होम डिलीवरी करने वालों की प्रतिदिन फीडबैक ली जाय और जिन क्षेत्रों में ज्यादा डिमांड हो वहां पर और अधिक संख्या बढाते हुए होम डिलीवरी सुनिश्चित करायें।