#Lockdown : जिसके लिए काम किया मुसीबत आने पर उसी ने पल्ला झाड़ लिया, Varanasi पुलिस ने दिया ‘सहारा’
वाराणसी। जिसके लिए काम किया मुसीबत आने पर उसी ने पल्ला झाड़ लिया। भूख से तड़प रहे जौनपुर निवासी कंडक्टर को जब बीएचयू चौकी इंचार्ज की सहायता मिली तो बरबस उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। जौनपुर निवासी अन्नू श्रीवास्तव ने बताया कि वह बोधगया में बस की कंडक्टरी करते हैं। कोरोना वायरस के नाते जब लॉकडाउन लागू किया गया तो उनके मालिक ने उन्हें काम से निकाल दिया।
कुछ दिनों तक जैसे-तैसे बोधगया में रहने के बाद अन्नू पैदल ही अपने घर जौनपुर के लिए निकले। सीर गोवर्धनपुर इलाके में भूख और प्यास से परेशान अन्नू पर बीएचयू चौकी इंचार्ज अमरेंद्र पांडेय की नजर पड़ी। उन्होंने अन्नू को खाना खिलाया। अपने पास से पांच सौ रुपये की आर्थिक मदद की। अन्नू ने चौकी इंचार्ज अमरेंद्र पांडेय से कहा कि पैदल चलने के कारण वह थक गए हैं। रात भर कहीं रुकने की जगह मिल जाती तो मेहरबानी होती। चौकी इंचार्ज ने उन्हें पुलिल चौकी पर ही रात भर ठहरने की जगह दी। अन्नू सोमवार की सुबह अपने घर के लिए निकल गएं।