#Lockdown में मेडिसिन सप्लाई के नाम पर कर रहे थे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार, इस तरह से उजागर हुआ मामला
वाराणसी। कोरोना महामारी से निबटने के लिए देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। शराब कारोबारी और पीने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला चोलापुर पुलिस ने उजागर किया है। जिले के उत्तरी सीमा पर स्थित दानगंज बार्डर पर बने चेकपोस्ट पर दानगंज चौकी की पुलिस ने जांच में एक सेंट्रो कार में जौनपुर से बनारस लाई जा रही शराब की 15 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी है। चौकी प्रभारी दानगंज अजय यादव ने बताया कि बॉर्डर चेकपोस्ट पर कांस्टेबल आनंद सिंह, दीनानाथ यादव और पंकज सिंह के साथ चेकिंग की जा रहा थी। सफेद सेंट्रो कार सवार दो युवक शहर की सीमा में घुसने लगे, अनुमति पत्र मांगने पर उन्होंने खुद को एक मेडिकल फार्मा कंपनी का मेडिसिन सप्लायर होना बताया। आई कार्ड दिखाया लेकिन अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सके। बताया, उनकी गाड़ी की डिक्की चेक की गई तो अंग्रेजी शराब की 15 बोतलें बरामद हुईं। पकड़े गए युवकों का नाम दीपक सेठ और आकाश जयसवाल है।