Lockdown : जिला प्रशासन की मदद से लोग कर रहे जरूरतमंदों की मदद, ड्राई राशन के साथ बांटी जा रही हरी सब्जियां

Varanasi : जनसेवा के 47वें दिन हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक पूर्व पार्षद वरुण सिंह की अगुआई में क्लब के संयोजक विनोद पाल और महामंत्री वीरेंद्र यादव ने शिवरतनपुर, रानीपुर, जक्खा, तुलसीपुर में हरी सब्जियों का वितरण किया। क्लब के संरक्षक पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया कि जरूरत की सामग्री जरूरतमंदों के बीच बांटी जा रही है। संयोजक विनोद पाल ने कहा, आपदा को हम सबने अवसर से ज्यादा जिम्मेदारी समझा है। जरूरतमंदों को उनके और उनके परिवार के भरण पोषण की सामग्री दी जा रही है।

महामंत्री वीरेंद्र यादव ने कहा, 17 मई तक हमारे क्लब ने भूखों को सहारा देते हुए उनका अभिभावक बनकर मदद करने का काम किया है। विपिन प्रजापति ने कहा, तकरीबन 300 लोगों को सब्जी दिया गया। करीब 14 कुंतल सब्जी का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।लोगों की मदद करने वालों में विनोद पाल, वीरेंद्र यादव, विपिन प्रजापति, बाबू सोनकर, भारतेंदु सिंह, राजेश वर्मा गुड्डू , आनंद अग्रवाल, संजय यादव, सतीश पाल, भानु बिंद, शैलेंद्र यादव हवलदार, दीपक कुमार, अंशु बाबा आदि शामिल थें।

राशन वितरण

दूसरी ओर, श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति द्वारा लक्सा वार्ड के पार्षद लकी वर्मा के सहयोग से 500 पैकेट राशन का वितरण किया गया। केके शर्मा, मोती लाल खट्टर, बालचंद्र खत्री, दीपक अग्रवाल, राजेंद्र जायसवाल, सीए रश्मि गाबावाला आदि ने इस मौके पर लोगों की मदद की।

दिया गया ड्राई राशन

उधर, जिला प्रशासन के सहयोग से लंका सामने घाट कॉलोनी के जरूरतमंदों के बीच जीवन शिक्षा समाज सेवा समिति द्वारा ड्राई राशन वितरित किया गया। समिति ने लॉकडाउन में बीते 36 दिनों में कई जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया है। राशन वितरित करने वालों में एसआई रवि कुमार यादव, एसआई उपेंद्र कुमार यादव, शीलचंद्र, एडवोकेट नमिता झा का विशेष सहयोग था। राशन वितरण करने वालों में रवि शर्मा, राधा साहनी, अनिल, मोनू, ओम प्रकाश, राज, सागर राजभर, अधिवक्ता संदीप राय राजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थें।