#Lockdown : ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट ने पिंडरा तहसील क्षेत्र के सब्जी मण्डियों का किया निरीक्षण, कहा कड़ाई से कराए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

#Varanasi : ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, पिण्डरा मनिकनेडन ए. ने शुक्रवार को तहसील पिण्डरा स्थित समस्त सब्जी मण्डियों का निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त मण्डी समिति के अध्यक्षों, सदस्यों को निर्देशित किया गया कि मण्डी में किसी प्रकार की अनावश्यक भीड़ न होने दिया जाय। मण्डी में आने वाले समस्त ग्राहक और दुकानदार बिना मास्क व गमछा लगाये न आये। मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित कराया जाय। निरीक्षण के दौरान ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट मनिकनेडन ए. ने बताया कि तहसील पिण्डरा अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी वाहन बिना पास के इर्द-गिर्द न घूमें, जिन वाहनों के पास निर्गत है उन्हे भी जांच कर लिया जाय कि वह निर्धारित रूट व नियत समय तथा पास में वर्णित कारणों के अतिरिक्त न जाय। यदि ऐसा करते हुये कोई भी पाया जाय तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाय। किसी भी दशा में लॉक डाउन के नियमों का उल्लघंन न होने दिया जाय।

युवती का थर्मल स्कैनिंग करने पहुंचे अधिकारी

इस दौरान उपजिलाधिकारी पिंडरा ने ग्राम हिरामनपुर में पहुंचकर हाल ही दिल्ली से लौटी एक युवती का थर्मल स्कैनिंग करवाया। इस दौरान तहसीलदार पिण्डरा, प्रभारी चिकित्साधिकारी पिण्डरा एवं थानाध्यक्ष फूलपुर मौजूद रहे। इस दौरान परिजनों ने बताया कि युवती ने पूर्व में ही दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में जांच करवाया लिया है। ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट ने लड़की व उसके परिजनों को 14 दिन तक एकांतवास में रहने का निर्देश दिया है।