#Lockdown : कोटेदार अब नहीं कर पाएंगे मनमानी, नियमों की अनदेखी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ इन नंबरों पर करें शिकायत

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार Covid-19 महामारी के वक्त खाद्यान्न वितरण में घटतौली की प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं वरिष्ठ निरीक्षक बांट-मॉप विज्ञान की टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा अपनी जांच में जनपद की कुल 24 दुकानों के विरूद्ध घटतौली में कार्रवाई की गयी। जनपद में 1395 उचित दर दुकानों पर वितरण कार्य हेतु, सोशल डिस्टेसिंग को बनाये रखने, सेनाईटजर या साबुन से हाथ धुलवाये जाने व कार्डधारक को सही माप-तौल कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु 1395 पर्यवेक्षण अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। ऐसे पांच पर्यवेक्षणीय अधिकारी विजय लक्ष्मी, आंगनबाडी कार्यकत्री, मेनका श्रीवास्तव, नीलू मिश्रा, प्रीती यादव तथा लीला सिंह के निरीक्षण में दुकानों पर उपस्थित नहीं पाये गए। अनुपस्थित पाए गए लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए विभागीय अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने घटतौली करने वाले दुकानदारों/कोटेदारों के विरूद्ध विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001800150 एवं जनपद स्तरीय कण्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0542,2221939 अथवा टोल फ्री नम्बर 1077 पर तत्काल सूचना देने हेतु लोगों से अपील की है। ताकि दोषी कोटेदारों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके। साथ ही कोटेदारों को भी चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की घटतौली करने अथवा खाद्यान्न वितरण में गड़बडी करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई सम्पादित की जायेगी। इसी तरह समस्त दुकानों पर नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को सचेत किया जाता है कि अपने से संबंधित उचित दर विक्रेता की दुकान पर उपस्थित होकर नियमानुसार वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाईजिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करायें।