Health Varanasi 

Lockdown : Maharashtra व Hyderabad से गृह जनपद जाने के लिए पैदल निकले श्रमिक मजदूर पहुंचे Banaras

Omprakash Chaudhary

Varanasi : हैदराबाद व महाराष्ट्र से दर्जनों प्रवासी श्रमिक मजदूर अपने-अपने गृह जनपद जाने के लिए शनिवार को पैदल बनारस पहुंचे। सारनाथ थाना अंतर्गत आशापुर पहुंचने पर सभी संसाधनों का इंतजार करते दिखें। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और भोजन उपलब्ध करवाने के साथ ही संसाधन की व्यवस्था करके उन श्रमिक मजदूरों को सकुशल उनके गृह जनपद भेजने का आश्वासन दिया।

हमारे स्थानीय प्रतिनिधि के अनुसार श्रमिक मजदूर संतोष सिंह ,राजेंद्र यादव, रविंद्र कुमार, मूर्छु राजभर एक सप्ताह पूर्व हैदराबाद से पैदल ही अपने गृह जनपद गाजीपुर जाने के लिए निकले थे, जो शनिवार को बनारस पहुंचे।

वही रविंद्र प्रजापति, अमित चौरसिया, बब्बन कुमार, छोटू सिंह सहित दर्जनों मजदूर छह दिन पूर्व महाराष्ट्र से गृह जनपद छत्तीसगढ़ जाने के लिए पैदल निकले और आशापुर चौराहा पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

You cannot copy content of this page