#Lockdown : खेत में छिपाकर रखी गई थीं शराब की पेटियां, गेहूं की कटाई करने पहुंचे मजदूर के होश फाख्ता
वाराणसी। रखौना गांव में गेंहू काटने पहुंचा मजदूर खेत में छिपा कर रखी शराब की पेटियां देख सन्न रह गया। पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शराब की पांच पेटियों को कब्जे में ले लिया है। गुरुवार को गेंहू काटने खेत में पहुंचे मजदूर राजकुमार पाल ने शराब की पेटियां देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पहुंचे खेत के मालिक गोपाल सिंह ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बताया। पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) के जवान पहुंचे। शराब की पेटियां थाने लाई गईं। थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि अनुमान है, शराब की पेटियां चोरों ने किसी ठेके से पार किया था। बिक्री के लिए उसे खेत में छुपा कर रखा गया था। खेत में शराब छुपा कर रखने वालों की तलाश की जा रही है। देशी शराब की पेटियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।