#Lockdown : Varanasi में शराब तस्करी का मामला एक बार फिर उजागर, इस बार पुलिसिया कार्रवाई में सामने आई ये कहानी
#Varanasi : लॉकडाउन में अवैध शराब का कारोबार भी तेजी से पनप रहा है। हाल ही में सारनाथ और कैंट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई थी। एसएसपी के निर्देश पर स्टाक मिलाने करने के बाद सीज करने की कार्रवाई भी तेजी से शुरु की गई। इसी बीच रविवार को संदहां (चौबेपुर) में चिरईगांव चौकी इंचार्ज आनंद चौरसिया वाहनों की तलाशी कर रहे थे। गाजीपुर की ओर से एक कार आई तो उसे रुकने का इशारा किया गया। इस पर चालक तेजी से सारनाथ क्षेत्र की ओर भागा। पुलिस टीम ने पीछा किया। सिंहपुर में रिंग रोड पर कार सड़क से उतर कर पटरी पर चली गई। इसी बीच पुलिस ने कार सवारों को घेर लिया। मौके से दो लोग पकड़े गए जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 12 पेटी देशी शराब बरामद हुई।
खुलासा करते हुए एएसपी अभिषेक अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) वाराणसी के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता के भाई दामोदरपुर निवासी संतोष कुमार गुप्ता उर्फ विनय गुप्ता और मिल्कोपुर के अरुण पाल उर्फ बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि पहड़िया निवासी अरविंद पांडेय भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों के बयान के आधार पर प्रकरण में भाजयुमो जिलाध्यक्ष की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार विवेचना में सामने आए तथ्यों के आधार पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संजय गुप्ता को पद से हटाया गया
मामला उजागर होने के बाद भाजपा ने भी कार्रवाई करते हुए संजय गुप्ता को पद से हटा कर उनको नोटिस जारी कर दिया है। इस संबंध में संजय गुप्ता ने कहा कि उनका भाई संतोष कानूनी रूप से उनसे वर्षों से अलग रहता है। इस प्रकरण में साजिश के तहत उनका नाम उछाला गया है।