#Lockdown : दूध विक्रेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जी, चौकी इंचार्ज ने दी कड़ी चेतावनी, Banaras के इस जगह का है मामला

सीएम केयर फंड में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने भेजा रुपए

पीएसी के जवानों और रामनगर पुलिस ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया भोजन

पुलिस की पिटाई से जख्मी सब्जी विक्रेता के घर पहुंचे भाजपाई

वाराणसी। लॉकडाउन में सोमवार को मंडुआडीह थाना क्षेत्र में ऐसा नजारा दिखा कि सभी के होश फाख्ता हो गए। भिखारीपुर दूध मंडी में जुटे दूध विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे थे। डीरेका चौकी इंचार्ज राघवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दूध विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की चेतावनी दी गई है।

हमारे रामनगर प्रतिनिधि ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से बृजेश त्रिपाठी ने 21 हजार रुपये सीएम केयर फंड में जमा कराया है। सीएम केयर फंड में पैसा भेजने के लिए उनके साथ बीएस मिश्रा, सीबी पांडेय, डॉ. नारायण प्रसाद श्रीवास्तव, नन्हे गुप्ता, डॉक्टर एलआर गुप्ता, राजकुमार मालाकार आदि पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे थें।

दूसरी ओर 36वीं वाहिनी पीएससी के उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह, सैन्य सहायक अनिल कुमार की अगुआई में रामनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, दरोगा अजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पीएससी के कैलाश नाथ सिंह, सुखदेव यादव, भरत भुआल आदि ने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया। उधर, मंडुआडीह थाना क्षेत्र के कंदवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल पटेल ने आनंद नगर बरईपुर और यादव बस्ती को सेनिटाइज कराया। रामनगर में पुलिस की पिटाई से जख्मी हुए सब्जी विक्रेता के घर पहुंचे बीजेपी नेता अजय प्रताप सिंह ने रामनगर थाना प्रभारी से बात कर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की गुजारिश की। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थें।