Lockdown : Minister of State for Tourism का निर्देश, Migrant workers को वाहनों से ही उनके मंजिल तक पहुंचाया जाए
Varanasi : उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य और प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को संगठन महामंत्री रत्नाकर के साथ प्रवासी मजदूर एवं कामगारों को वाराणसी के रास्ते अपने घर जाते समय बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री जैसे भोजन पैकेट, लाई, चना, गुड़, बिस्कुट, ग्लूकोस, बच्चों के लिये दूध के पैकेट, पानी की बोतल आदि उपलब्ध कराया। सभी सामग्री के पैकेट्स महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय और महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने अपनी देखरेख में रवाना कराया। खाद्य सामग्री को कई राज्य मार्गों पर वितरित किया गया।
मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक वाहनों के माध्यम से पहुंचाए जाने को कहा है। चिकित्सा टीम हाइवे पर चक्रमण कर जरूरत के हिसाब से लोगों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराए इस बाबत उन्होंने निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है।