Lockdown : काव्य प्रेमियों की सजेगी Online महफिल, चार दिवसीय आयोजन में 25 से ज्यादा कवियत्री-कवि होंगे शामिल

Varanasi : जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि। इन्हीं बातों को चरितार्थ करते हुए लॉकडाउन में कवियों की ऑनलाइन महफिल सजेगी। सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था प्रमिला देवी फाउंडेशन के बैनर तले ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट पायल सोनी ने बताया कि आगामी 14 मई से फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर लाइव सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह आयोजन चार दिनों तक चलेगा। जिसमें घर पर बैठे काव्य प्रेमी ऑनलाइन काव्य-रस की बहती धारा में गोता लगा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि चार दिन तक अपराह्न 12 से 4.30 बजे तक सजने वाली काव्य गोष्ठी में करीब 25 से ज्यादा कवि भाग लेंगे बताया काशी के अलावा अन्य शहर व प्रदेशों जैसे अमरोहा, लखनऊ, बिहार, आसनसोल, पटना, टीकमगढ़, बिलासपुर से जाने-माने कवि काव्य-रस गोष्ठी में ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। प्रतिदिन आठ कवि-कवयित्रियां भाग लेंगी, सभी को आधे घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें अपनी पांच प्रतिनिधि कविताएं पढ़नी होंगी।

आमंत्रित कवि-कवियत्रियों की सूची

राजेन्द्र गुप्त (काशी), सिद्धनाथ शर्मा (काशी), नरोत्तम शिल्पी (काशी), गीतिका वेदिका (टीकमगढ़), डॉ. मंजरी पांडेय (काशी), डॉ. नसीमा निशा (काशी), अनुराग निर्मल (कानपुर), डॉ. संगीता श्रीवास्तव (काशी), गीतांजलि वाष्णेय (बिहार), मुजाहिद चौधरी (अमरोहा), नवल किशोर गुप्ता (काशी), प्रज्ञा श्रीवास्तव (काशी), प्रिया सिंह (लखनऊ), डॉ. रचना शर्मा (काशी), रश्मि लता मिश्रा (सरकंडा बिलासपुर), शमीम गाजीपुरी (काशी), श्रुति गुप्ता (काशी), चपाचप बनारसी (काशी), सुमन सोनी (बिहार), शिवदत्त द्विवेदी (काशी), विनय कपूर गाफिल (काशी), लियाकत अली जलज (काशी), अशोक अज्ञान (काशी), कुंवर सिंह कुंवर (काशी), कमल नयन मधुकर (काशी), नागेश शांडिल्य (काशी), चंद्र कांत सिंह (काशी) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।