Health Varanasi 

Lockdown : प्रवासी श्रमिकों को सकुशल पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ खड़ी है NDRF

Varanasi : NDRF 11 बटालियन ने घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में समझाया। नियमों का पालन कराने में जिला प्रशासन की मदद की। जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर विशेष ट्रेनों से वाराणसी पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना से रोकथाम व व्यवस्था बनाए रखने के लिए NDRF की तीन टीमों को तैनात किया गया है। जवान विशेष ट्रेनों से आये मजदूरों को कोरोना संबंधित सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क व अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझाते हुए ट्रेन से उतारने में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

सड़क मार्ग से पैदल आ रहे मजदूरों को राजातालाब के मदर लैंड पब्लिक स्कूल में रोककर अलग-अलग बसों से उनके निवास स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। यहां भी NDRF की दो टीमों को तैनात किया गया हैं जो की प्रवासी मजदूरों को कोरोना संबंधी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहीं हैं।

You cannot copy content of this page