Lockdown 2.0 : Varanasi एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण विमानों को छोड़ किसी अन्य कामर्शियल विमान का नहीं होगा आवागमन
वाराणसी। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन 2.0 की घोषणा की। लॉकडाउन की समय सीमा तीन मई तक बढ़ा दी गई। घोषणा के बाद डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने भी निर्देश जारी कर तीन मई तक घरेलू और अंतररष्ट्रीय विमान सेवाओं पर रोक लगा दिया है। वाराणसी एयरपोर्ट पर भी अब तीन मई तक मेडिकल और महत्वपूर्ण विमानों को छोड़कर किसी अन्य कामर्शियल विमान का आवागमन नहीं होगा।

दरअसल, 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म होने की संभावना के चलते एयर इंडिया को छोड़कर एयरपोर्ट पर विमान सेवा संचालित करने वाली अन्य निजी विमानन कंपनियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दिया था। टिकट बुकिंग प्रारंभ होने के चलते दूसरे राज्यों में फंसे लोगों द्वारा टिकट बुकिंग भी कर ली गई थी। विमान सेवाओं पर रोक लगाए जाने के बाद जिन यात्रियों के टिकट पहले से बुक थे विमानन कंपनियों द्वारा उनके पैसे वापस करने की घोषणा की गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि जितने भी लोगों द्वारा टिकट बुक किया गया है यदि वे उसके बाद यात्रा करना चाहते हैं तो उनके यात्रा तिथि में बदलाव कर दिया जाएगा या उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं। आपातकालीन समय में आने वाले विमानों के ऑपरेशन के लिए अधिकारियों की तैनाती भी की गई है।