Lockdown : नोडल अधिकारी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण, जरूरमन्दों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा
Varanasi : शासन द्वारा जनपद वाराणसी के लिए नामित नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल (विशेष सचिव नियोजन विभाग) ने शुक्रवार को सर्किट हाउस स्थित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण कर वहां पर गरीबों, असहायों, निराश्रितो एवं जरूरतमंदों के लिए रोजाना तैयार किए जा रहे लंच एवं डिनर की गुणवत्ता को परखा। इस दौरान उन्होंने खाना पकाये जाने एवं पैकेटिंग के दौरान लोगों को चेहरे पर मास्क लगाए जाने, किचन स्थल पर सैनिटाइज कराए जाने के साथ ही पकाए जाने वाली सामग्री को अच्छी तरह सफाई करने के पश्चात ही पकाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते जाने पर विशेष जोर देते हुए किचेन के सभी कर्मचारियों का थर्मल स्कैनिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया।
नोडल अधिकारी को बताया गया कि इस कम्युनिटी किचन में 930 लोगों के लिए सुबह और 930 लोगों के लिए सायंकाल हेतु लंच एवं डिनर तैयार कराकर जनपद के 19 शेल्टर हाउस में रह रहे गरीबों, असहायो एवं निराश्रित लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा इस किचन से श्वान आदि मूक पशुओं के लिए भी भोजन रोजाना भेजा जाता है।

केआईटी का किया निरीक्षण
इसके साथ ही नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेंटर पर बाहर के जनपदों से आने वाले लोगों को किसी भी दशा में उनको शहर में किसी मुहल्ले अथवा गॉव में तब तक न जाने दिया जाये, जब तक वे यहा अपना विवरण न दर्ज करा लें। सेंटर पर आने वाले लोगों को अपनी सूचना दर्ज कराने तथा चिकित्सा जांच के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने सेंटर पर आकर वहां से अपने गंतव्य तक जाने वाले लोगों को दिए जाने वाले राशन किट पैकेट का भी अवलोकन किया।

इसलिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु एक सप्ताह तक जनपद में प्रवास कर जनपदों में संचालित कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम्स, अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्त व्यवस्थाएं, कोरोन्टाइन सेंटर्स की समस्त व्यवस्थाओं के लिए शासन द्वारा जनपद वाराणसी के लिए अंकित अग्रवाल, विशेष सचिव नियोजन विभाग को जनपद वाराणसी के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया है।