#Lockdown : BHU में चलेगी Online OPD, बैठेंगे दो के बजाय पांच Doctor, इस नंबर पर Call कर मरीज ले सकते हैं सलाह

वाराणसी। बीएचयू में कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि टेलीमेडिसिन के तहत सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ओपीडी चलेगी। दो डाक्टर की जगह पांच डाक्टर मरीजों से ऑनलाइन बात करेंगे। ऑनलाइन ओपीडी में जनरल मेडिसिन के डॉ. धीरज किशोर और डॉ. रंजन भटनागर, जनरल सर्जरी के प्रो. पुनीत व डॉ. एस के तिवारी, ऑर्थोपेडिक्स के प्रो. अमित रस्तोगी और डॉ. शिवम सिन्हा, आब्सेट्रिक्स व गायनो की डॉ. लाविना चौबे और पिडियाट्रिक्स के प्रो. राजनीति प्रसाद व डॉ. अंकुर सिंह फोन कॉल पर उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए 05422368028 और 05422368029 पर कॉल कर मरीज डाक्टरों से सलाह ले सकेंगे।

दरअसल, बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने दिल्ली से आने के बाद सोमवार को कोविड-19 पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। प्रो. भटनागर ने आईएमएस के निदेशक और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ सर सुंदरलाल अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और ट्रॉमा सेंटर में रोगियों के इलाज के लिए उठाए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने निदेशक प्रो. आरके जैन और वायरोलाजिस्ट प्रो. गोपाल नाथ को निर्देश दिया कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए धन की कोई समस्या नहीं है। इससे संबंधित किसी भी प्रशासनिक व वित्तीय आवश्यकता के लिए वह कभी भी विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में बीएचयू में स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मियों के लिए क्वारंटाइन सुविधाओं का जायजा लिया गया। उनके क्वारंटाइन के लिए न्यू नर्सिंग हास्टल, यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस व फैकल्टी गेस्ट हाउस में अतिरिक्त इंतेजाम किए गए हैं। टेलिफोन नंबरों की संख्या दो से बढ़ाकर पांच किए जाने की तैयारी है।