Lockdown : नियमों की अनदेखी करने वालों को चौकी इंचार्ज अखरी की चेतावनी, कुछ का काटा चालान
Varanasi : चौकी इंचार्ज सहित 11 पुलिसवालों के लाइन हाजिर होने के बाद विवादित बन चुकी अखरी पुलिस चौकी का चार्ज दरोगा गौरव पांडेय को कप्तान ने दिया है। चार्ज लेने के बाद चौकी प्रभारी ने दुकानदारों को नियमों का पाठ पढ़ाया। ताकीद किया कि जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक ही दुकानें खुलेंगी। चौकी इंचार्ज पांडेय ने नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान भी किया।
चौकी इंचार्ज सहित 11 पुलिसवाले हुए थे लाइन हाजिर
याद होगा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कार्रवाई करते हुए रोहनिया थाने की अखरी पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित 11 पुलिसकर्मियों को हाजिर कर दिया था। वसूली में संलिप्त पूरी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया था। शिकायत मिली थी कि बाईपास से लेकर हाइवे पर चौकी की पुलिस खुली वसूली में संलिप्त हैं। इसमें चौकी प्रभारी नीरज कुमार सहित हेड कांस्टेबल से लेकर सभी सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध है। एसएसपी ने शिकायत के आधार पर जांच कराया। जांच रिपोर्ट आने पर कप्तान ने चौकी प्रभारी नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार राय, सिपाही योगेंद्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह, दुर्गेश गौड़, जय प्रकाश, राहुल कुमार गौड़, संजय कुमार, प्रिंस श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया था।