Lockdown : 3109 व्यक्तियों को जारी हुए वाहन पास, 4500 से ज्यादा गलियों को किया गया सेनेटाइज

Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बनारस में अन्य राज्य/जनपदों के व्यक्तियों को उनके गृह राज्य/जनपद जाने के लिए आनॅलाइन पास की व्यवस्था 6 मई की रात्रि से लागू की गई। इसके तहत कुल 5364 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें से 1697 फार्म स्वीकार किये गये, शेष 3667 आवेदकों द्वारा चिकित्कसीय परीक्षण नहीं कराया गया, जिस कारण उनका फार्म अस्वीकार किया गया। 7612 व्यक्तियों में से 3109 व्यक्तियों को वाहन पास निर्गत किया गया।

4541 गलियां सेनेटाइज

दूसरी ओर, कोरोना महामारी से निबटने के लिए निगम प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। नियमित रूप से फागिंग और स्प्रे कराया जा रहा है। हाटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन से सैनिटाइजेशन किया गया। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि फागिंग के लिए 24 छोटी व छह बड़ी मशीनों का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन से अबतक शहर की 4541 गलियों को सेनेटाइज किया गया है। जिसमें करीब 1470 लीटर से ज्यादा हाइपोक्लोराइड खर्च हो चुका है। शहर के सभी 90 वार्डों में हैंड स्प्रे व 14 चार्जेबल मशीनों से सेनेटाइज किया गया।