Health Varanasi 

Lockdown : मुम्बई से बनारस पहुंची ट्रेन में Patient की मौत, घरवालों ने लगाया ये आरोप

Varanasi : कैंट रेलवे स्टेशन पर 62 घण्टे बाद पहुंची ट्रेन में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने व्यस्था पर आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी व रेलवे अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मृतक बीमार था और मुम्बई से इलाज करवा के लौट रहा था, तबियत अचानक बिगड़ने से मौत हुई है।

दरअसल, जौनपुर के मछलीशहर निवासी जोखन यादव (46) परिजनों के संग बीते 20 मई की शाम करीब 7 बजे गाड़ी संख्या- 01803 लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन (मुंबई) से बनारस के लिए चले थे। परिजनों ने बताया कि कटनी (एमपी) के बाद ट्रेन की रफ्तार धीमी होने लगी। वहीं व्यास नगर स्टेशन पहुंचने में 45 घंटे का समय बीत गया। इसके बाद यहां भी सिग्नल मिलने की प्रतीक्षा में ट्रेन को खड़ा कर दिया गया।

इस बीच जोखन की हालत बिगड़ गई। करीब 62 घंटे बाद शनिवार की सुबह ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची। परिवारीजन की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने जोखन को मृत घोषित कर दिया। इंजन से पांचवी बोगी (17226) में सवार मजदूर के शव को बाहर निकाला गया। एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक हार्ट का पेशेंट था। कुछ दिन पहले ही उसके हार्ट की सर्जरी हुई थी। परिजनों का कहना था कि रेलवे द्वारा खाना-पीना को कोई उचित व्यवस्था नही की गई थी।

You cannot copy content of this page