#Lockdown : PM Modi को अपने संसदीय क्षेत्र में रहने वाले हर तबके के लोगों की चिंता, राज्यमंत्री, विधायक और महानगर अध्यक्ष से जाना बनारस का हाल

वाराणसी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन लागू किया है। लोग घरों में सुरक्षति रहें इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जिस तरह परिवार के मुखिया को अपने घर के सदस्यों की चिंता रहती है उसी तरीके से प्रधानमंत्री मोदी को देश के साथ अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की चिंता है। परिवार के मुखिया की तरह पीएम अपने संसदीय क्षेत्र का हालचाल अक्सर लेते रहते हैं। कोरोना महामारी के बीच भी उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों की चिंता है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र काशी के प्रति संवेदनशील हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने योगी सरकार में राज्यमंत्री व शहर उत्तरी के विधायक रवींद्र जयसवाल, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय से फोन पर बातचीत की। शहर के मौजूदा हाल से रूबरू हुए।

गुरुवार की अलसुबह ही राज्यमंत्री रवींद्र जयसवाल को पीएम आवास से अचानक फोन आया। फोन पर प्रधानमंत्री खुद बात कर रहे थें। उन्होंने पहले राज्यमंत्री से कुशलक्षेम पूछा। फिर पूछा, हमारे काशी के लोग कैसे हैं। लॉकडाउन में जरूरतमंदों के घर-घर जाकर टिफीन पहुंचाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को पीएम ने बधाई दी। कहा, सभी कार्यकर्ता इस घड़ी में घर से ही यथासंभव लोगों की मदद करें। पीएम ने वाराणसी में गरीबों, दिहाडी मजदूरों, पंजीकृत श्रमिकों को राशन, जरूरतमंदों को दवा और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता व कोरेंटिन में रखे गए लोगों के बारे में जानकारी ली। लोगों के साथ प्रशासन की भूमिका के बारे में भी पूछा।

पीएम ने कहा, संकट की घड़ी में सेवा में कोई कमी न रहने पाए। सभी लोग अपने मोबाइल पर ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करें। इससे लोग अपनी जांच खुद कर सकेंगे, उन्होंने काशी के सभी लोगों से अपील की कि अपने-अपने घरों पर ही रहें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उन्हें मजबूती प्रदान करें। अंत में वाराणसी में किसी तरह की कमी या समस्या होने पर उन्हें अवगत कराने को भी कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत जल्दी देश कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेगा।

रोहनिया विधायक से पूछा क्षेत्र का क्या हाल है

पीएम मोदी ने राज्यमंत्री रविंद्र जयसवाल के साथ ही रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह को भी फोन कर मौजूदा हालत की जानकारी ली। उन्होंने लॉकडाउन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली। उन्हें ‘आरोग्य सेतु ऐप’ के बारे बताते हुए उसमें क्षेत्र की जानकारी अपडेट करने के साथ मिल कर इस वैश्विक महामारी से लड़ने की बात कही।

महानगर अध्यक्ष से जाना शहर का हाल

पीएम मोदी ने महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय से भी फोन पर वार्ता कर शहर का हाल जाना। पूछा, गरीब तबके के लोगों की भोजन व्यवस्था कैसी चल रही है, जिसपर संगठन द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि बनारस में कोई गरीब परेशान न हो। कोई निरीह असहाय न महसूस करे, इसका पूरा ध्यान देना होगा। पीएम ने ‘आरोग्य सेतु ऐप’ को डाउनलोड कर जो फार्म दिया गया है उसे भरने पर जोर दिया, जिससे इसका लाभ पब्लिक को मिल सके।