Lockdown : WhatsApp के जरिए मदद की गुहार, Police ने पहुंचवाया Baliya
Varanasi : Lockdown में घर लौट रहे लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। उन्हें ज्यादा जोखिम उठाना उठाना पड़ रहा है जो संग साथ कि बजाय अकेले ही घर की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। क्योंकि, उन्हें रास्ते में समस्याओं से अकेले ही जूझना पड़ रहा है।पुलिस-प्रशासन के साथ समाजसेवी ऐसे लोगों की स्वतः संज्ञान ले मदद कर रहे हैं। मीडियाकर्मी आरिफ अंसारी को जानकारी हुई कि Prayagraj से एक युवती पैदल ही Varanasi आई है। Baliya जाना चाहती है। उन्होंने इस बात की जानकारी एक WhatsApp Group में Share करते हुए उस युवती के मोबाइल नंबर के साथ उसके मदद की अपील की। वरिष्ठ पत्रकार विनय मौर्या ने चौकी प्रभारी तेलियाबाग आदित्य सिंह और समाजसेवी आशीष सिंह गुड्डू को अवगत कराते हुए युवती को घर भिजवाने का आग्रह किया। थोड़ी ही देर बाद चौकी प्रभारी आदित्य सिंह ने कांस्टेबल अमर शाह को भेजकर युवती को थाने बुलवाया। Baliya जा रहे एक वाहन में से घर जाने के लिए बिठाया।
युवती का कहना था कि मैं Prayagraj में नौकरी करती हूं। Lockdown के बाद से वहीं रूक गयी थी। घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो घर के लिए निकल पड़ी। सुबह से कई अधिकारियों को फोन किया। Response नहीं मिला। मैं चौकी प्रभारी आदित्य सिंह, सिपाही अमर शाह, Social Worker आशिष सिंह, उमेश सोनी और आरिफ की शुक्रगुजार हूं। वरना पता नहीं कब तक भटकती रहती।