Lockdown : पब्लिक करे पुलिस का सहयोग, वाइन शॉप पर दुकान संचालक करवाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन- ADG

Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर सोमवार से नगर निगम सीमा के तहत सभी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की दुकानें जिन में दवाई, सामान्य घरेलू राशन, अनाज, गल्ला, दूध, मिल्क प्रोडक्ट, सब्जी, रसोई गैस, CNG, फल, अंडा, जनरल स्टोर, पशु चारा, पशु चिकित्सा, कृषि संबंधी सामान जैसे बीज, रसायन, आटा चक्की, आटा मिल, बेकरी में बनने वाले सभी सामान, सूखी खाद्य सामग्री शामिल हैं वे तथा जन सामान्य द्वारा गत लंबे समय से की गई मांग और जरूरतों के कारण मोबाइल फोन बेचने और मरम्मत करने, बिजली के उपकरण बेचने और मरम्मत करने, हार्डवेयर सेनेटरी आइटम और प्लंबिंग के उपकरण बेचने और मरम्मत करने, बिल्डिंग मटेरियल, गाड़ी और वाहन मरम्मत, कंप्यूटर हार्डवेयर और मरम्मत करने, 5 कर्मचारियों तक की पेपर प्रिटिंग दुकानें, स्कूल की पुस्तक, स्टेशनरी की दुकानें रविवार को छोड़ कर रोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही शराब के ठेके व वाइन शॉप सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे।

सोमवार की सुबह अपर पुलिस महानिदेशक जोन बृज भूषण ने शहर में भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का हाल जाना। उन्होंने बताया कि बनारस बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए रेडजोन घोषित किया गया है। रेड जोन में हर चीज की छूट नहीं दी गई है। एक लिमिटेड छूट दी गई है। किसी तरह के सार्वजनिक वाहनों को अनुमति नहीं है। बस निजी वाहन ही चल सकेंगे जिसमें दो पहिया पर सिंगल व्यक्ति व चार पहिया वाहन पर ड्राइवर के अलावा दो व्यक्ति जा सकते हैं और वह भी तभी निकले जब जरूरी कार्य हो, बेवजह न घूमें। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दुकानें ही खुलने की अनुमति है। इसके साथ ही शाम 7 बजे तक मूवमेंट की इजाजत है।

बेवजह न निकले सड़कों पर

एडीजी जोन ने अपील की है, बेवजह सड़कों पर न घूमें, बेहद जरूरी कार्य हो तभी घरों से निकलें। दुकानों पर जाने पर लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके लिए जनता को भी खुद जागरूक होना होगा।

पुलिस फोर्स हो चुकी है ट्रेंड

एडीजी ने बताया कि छूट मिलने से भीड़ अब सड़कों पर दिखेंगी। मूवमेंट थोड़ा ज्यादा होगा तो फोर्स को मेहनती करनी पड़ेगी। पर डेढ़ महीनों में पुलिस फोर्स पूरी तरह ट्रेंड हो चुकी है। पुलिस को ऐसी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

आम जनता सहयोग करे

कहा, पुलिस जनता की हर मदद के लिए तैयार है। इसके साथ आम जनता भी सहयोग करे। डिसिप्लिन में रहकर लॉकडाउन का पालन करें। इसके साथ ही वाइन शॉप संचालकों को सख्त निर्देश है कि निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें और दुकान पर पहुंचे ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवायें। अनावश्यक भीड़ न लगने दें।