LOCKDOWN : 200 जरूरतमंदों को दिया गया राशन किट
Varanasi : जनसेवा के 53वें दिन भी हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक पूर्व पार्षद वरुण सिंह की अगुआई में 200 राशन किट तैयार कराया गया। राशन किट रानीपुर में वितरित किया गया। क्लब के संरक्षक पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया समाजिक जिम्मेदारी समझते हुए असहायों जरूरतमंदों की मदद का क्रम जारी है। क्लब के संयोजक विनोद पाल ने कहा जिस दिन से लॉकडाउन शुरू हुआ उसी दिन से हमारा क्लब जरूरतमंदों के दर्द का भागीदार बन गया।
क्लब के महामंत्री वीरेंद्र यादव ने कहा हमारा क्लब लगातार राशन बांटेगा। उसके बाद लॉकडाउन फोर के नियमों को देखकर ही आगे कोई निर्णय किया जाएगा।
राशन किट तैयार कर विरतीत करने वालों में प्रमुख रूप से विनोद पाल, वीरेंद्र यादव, विपिन प्रजापति, बाबू सोनकर, भारतेंदु सिंह, सतीश पाल, आनंद अग्रवाल, शैलेन्द्र यादव हवलदार, दीपक कुमार, अंशु बाबा, भानु बिन्द, बाबू बिंद, राजेश वर्मा गुड्डू, महेश बिंद, मनोज श्रीवास्तव, विनोद यादव, रोहित बिंद, अंकित कन्नौजिया आदि मौजूद थें।