#Lockdown : जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री, रेल प्रबंधन के निर्देश पर 300 से ज्यादा रेलकर्मियों को वितरित किया गया सुरक्षा किट

वाराणसी। लॉकडाउन की घोषणा के बाद सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं जरूरमन्दों की हर सम्भव मदद कर रहे है। जगह-जगह मजदूर, गरीब व असहाय लोगों में राशन, भोजन व अन्य जरूरत चीजे वितरण की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को लक्सा क्षेत्र में गरीब व जरूरमन्दों के बीच लेखपाल ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सहयोगी आनंद मिश्रा, क्षेत्र के नागरिक रोहित केजरीवाल व पार्षद लकी वर्मा के सहयोग से राशन, सब्जी सहित जरूरती सामान वितरण किया गया।

दिव्यांग परिवार को दिया गया राशन सामग्री

दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक मां गंगा आरती करने वाली संस्था गंगा सेवा निधि द्वारा कैंट के हुकुलगंज क्षेत्र में दो सौ लोगों में भोजन व राहत सामग्री वितरण किया। समिति के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ,सचिव सुरजीत सिंह ने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

रेलकर्मियों को प्रदान की गई सुरक्षा किट

कैंट स्टेशन पर ड्यूटी में जुटे रेलकर्मियों को सुरक्षा किट प्रदान की गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक रवि प्रकाश चतुर्वेदी के निर्देशन में स्टेशन निदेशक आनंद मोहन एवं मंडल यांत्रिक अभियंता राजेश कुमार के नेतृत्व में सभी लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्डों के बीच सुरक्षा किट सहायक परिचालन प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान की गई। किट में सुरक्षा से जुड़े हेंड ग्लब्स, फेस मास्क, सैनेटाइजर, नैपकिन पेपर सहित अन्य सामग्री उपलब्ध है। अपर मंडल रेल प्रबंधक रवि प्रकाश ने बताया कि जरूरत के हिसाब से आगे भी इन्हें और सुरक्षा सामग्री प्रदान की जाएगी। अब तक 330 किट का वितरण किया जा चुका है।