#Lockdown : BHU में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर, बिना अतिरिक्त शुल्क के जमा कर सकेंगे फीस

#Varanasi : पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान सभी शिक्षण संस्थाएं भी बन्द है। अधिकांश जगहों पर ऑनलाइन क्लासेज भी शुरू हो गई। छात्रों में इस वक़्त नए सत्र शुरू होने के साथ ही फीस जमा करने की चिंता सताए जा रही। इसी बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। बीएचयू प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए यह निर्देश दिया है कि बीएचयू के छात्र अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं या फिर विश्वविद्यालय खुलने के बाद बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भी फीस भर सकते हैं।इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान तीन मई तक विश्वविद्यालय बंद रहेगा और कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं जो भी नई तारीख की घोषणा होगी परीक्षा नियंता द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए छात्र बीएचयू की वेबसाइट देखते रहें।

ये सेवाएं जारी रहेगी

जनसंपर्क अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया कि सभी आवश्यक सेवाएं जैसे सर सुंदरलाल चिकित्सालय व ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सा व आपात कालीन सेवाएं, विद्युत व जलापूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा सेवाएं, डेयरी व कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएं अनवरत जारी रहेंगी। वही विश्वविद्यालय के जो भी छात्र या कर्मचारी परिसर में रह रहे हैं, किसी भी आपात स्थिति में 0542- 2369242, 2369134 पर बीएचयू कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।