#Lockdown : शहर के बाशिंदों ने कहा CRPF के जवानों ने जीत लिया दिल, इस वजह से लोग कर रहे वाहवाही
#Varanasi : निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद करना, सेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। इस बात को हमारे सीआरपीएफ के जवान चरितार्थ कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के बाद से बनारस में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान जरूरमन्दों की सेवा भाव मे जुटें हैं। 95 बटालियन के कमांडेट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किये जा रहे कार्यों की शहर में सराहना हो रही है।

लॉकडाउन में जवान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर खुद सेनेटाइज करने के साथ ही लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं। जरूरमन्दों को राशन भी उपलब्ध करवाए रहे हैं। जवानों की टीम ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी उमेश चंद्र शर्मा के सरकारी आवास, उनके क्षेत्रों में कमांडेट एनपी सिंह व द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा की मौजदगी में दैनिक भत्ता पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों तथा अन्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बीच राशन बैग वितरित किया। वहां मौजूद सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई।
न्यायाधीश ने की कार्यों की सराहना
जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश चंद्र शर्मा ने सीआरपीएफ कमांडेट और जवानों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। वहां मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
रसायन का छिड़काव
इसके साथ साथ न्यायाधीश कंपाउंड , रथयात्रा, सिद्धगिरीबाग के आसपास के इलाकों को सोडियम हाइपोक्लोराइट मिश्रित रसायन छिड़काव द्वारा विसंक्रमण करने का कार्य भी किया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में 300 व्यक्तियों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई। असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार के नेतृत्व में सी /95 समवाय द्वारा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद परिसर तथा आसपास के इलाकों को रसायन छिड़काव द्वारा वि संक्रमित कराया गया।
तोफापुर में वितरण
शहीद रमेश सिंह के ग्राम तोफापुर के कुछ ग्राम वासियों ने कमांडेंट को सूचित किया कि जिस दिन उनके गांव में राशन वितरण किया गया था उस दिन वे वहां उपस्थित नहीं हो सके थे। उन्हें राशन की सख्त आवश्यकता है, कमांडेंट द्वारा वहां दोबारा राशन भेज कर लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया।



