#Lockdown : साहब! घर में बैठे-बैठे बोर हो रहा था, सोचा परिवार के साथ ससुराल घूम आऊं

वाराणसी। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील के दिया गया। पुलिस भी इस लॉकडाउन का जनता से सख्ती से पालन करवा रही है और न मानने वालों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई भी हो रही है। इसी बीच गुरुवार की सूबह वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने परिवार को बाइक से लेकर सड़क पर घूमने निकल पड़ा। जब पुलिसकर्मियों की नजर उसपर पड़ी तो वह सन्न रह गए और तत्काल उसे रोककर वापस घर की ओर भेजा गया।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह हम सभी पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर आते दिखे। जिसे हमने रोका और लॉकडाउन का हवाला देते हुए बाहर निकले की वजह पूछी। व्यक्ति ने कहा साहब घर में बैठे-बैठे बोर हो गया था। सोचा कि परिवार के साथ ससुराल घूम आऊं। इस बात पर चौकी इंचार्ज ने गुस्से से उसकी ओर देखा। हालांकि बच्चों और महिला को देख कर उन्होंने खुद को संभालते हुए युवक को परिवार के साथ घर में ही रहने की नसीहत दी। इसके साथ ही युवक को उसके घर वापस भेज दिया।