#Lockdown : कहीं जरूरतमंदों की मदद करने वाले तो कहीं चोर एक्टिव, Varanasi के अलग-अलग जगहों पर कई तरह का नजारा, पढ़कर हैरान हो जाएंगे
कहीं पुलिसवालों से झगड़ा तो कहीं कॉलोनी के बाहर लोगों का पहरा
तालाबंदी में बिजली कटने से लोग परेशान
कुछ जगहों पर चल रहा सफाई अभियान
#Varanasi : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू किए का लॉकडाउन के बाद जिले में कई तरह की अलग-अलग चीजें देखने को मिल रही हैं। कहीं लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं तो कहीं तफरीबाज पुलिसवालों से उलझ जा रहे हैं। कहीं चोर एक्टिव हैं तो कहीं बिजली नहीं है। कहीं साफ सफाई अभियान चल रहा है तो कोई पुलिसवालों को शरबत और चाय पिला रहा है।
हमारे रामनगर प्रतिनिधि ने बताया कि बलिराम पांडेय ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों को रोज शरबत पिला रहे हैं। गणेशु चौधरी नगर पालिका के कर्मचारियों और पुलिसवालों को रोज चाय पिलाते हैं। श्रीनारायण द्विवेदी डंडा, कृपा शंकर यादव, धनंजय साहनी, संतोष शर्मा, दिनेश साहनी, अनिल शुक्ला, अमित पटेल, डॉ. अमित यादव, आनंद यादव, श्याम सेठ आदि-इत्यादि रोज जरूरतमंदों के बीच जिला प्रशासन की मदद से राशन पहुंचाते हैं। वार्ड नंबर 17 के पार्षद अजय सेठ गणेश ने अपने वार्ड में सफाई कराया।
हमारे सिगरा प्रतिनिधि ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अशोक नगर कॉलोनी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। कॉलोनी के लोग पहरा दे रहे हैं। सारनाथ प्रतिनिधि ने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर बीती रात चोरों ने नक्खीघाट के रहने वाले लोरी सोनकर की बकरी पार कर दिया। चोर प्रमोद कुमार का पर्स पार कर ले गए।
कछवारोड प्रतिनिधि ने बताया कि ठठेरा और चित्रसेनपुर गांव में रविवार से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग परेशान हैं। मंडुआडीह प्रतिनिधि के मुताबिक विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ के शिवदासपुर, सिंदुरिया कॉलोनी सहित कई जगहों पर सर्वेश पटेल की अगुआई में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। इस दरमियान सत्येंद्र सिंह, जयराम, अजय कुमार गोलू, अमन आदि लोग मौजूद थें।
उधर, सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे हैं आरटीओ के सिपाही से बाइक सवार उलझ गया। सिपाही से झगड़ा करने वाले युवक का पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 51 के तहत चालान किया है।
एडवोकेट नमिता झा की अगुआई में लोगों की मदद

सामाजिक संस्था जीवन शिक्षा समाज सेवा सीमित की ओर से सामने घाट में जरूरतमंदों के बीच खाने की सामग्री वितरित की गई। लोगों को ड्राई राशन वितरित करने वालों में संस्था के शील चंद, रवि शर्मा, एडवोकेट नमिता झा, राधा अनिल, मोनू आदि मौजूद थें।