Health Politics Varanasi 

Lockdown : मजदूरों की सेवा में लगे सपाई, इस तरह कर रहे मदद

Varanasi : कोरोना संक्रमण के इस विषम दौर में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कारवां प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचाने के लिए विभिन्न बाइपासों पर निकला। पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया कि युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू के नेतृत्व में डाफी टोल प्लाजा से गुजर रहे मजदूरों को पानी पिलाया गया। भोजन पैकेट देकर उनके स्वास्थ्य की कामना की गई। दूसरी तरफ, पूर्व पार्षद इरशाद अहमद, जुबेर अहमद, शुभम सेठ गोलू, पूर्व पार्षद मो. आरिफ राजू, वली मोहम्मद की अगुआई में समाजवादी जत्था अलग-अलग बाइपासों पर प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगा रहा। 

युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा कि एक तरफ लोग कोरोना को लेकर डरे हुए हैं तो वहीं हम देश के विकास की रीढ़ मजदूरों की मदद कर रहे हैं।रामगनर और पड़ाव बाई पास पर लगातार प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे पूर्व पार्षद इरशाद और शुभम सेठ गोलू ने कहा, दूर-दूर से आ रहे मजदूरों को पानी बिस्कुट, फल दिया गया है। उनसे आग्रह किया गया है कि आप लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद स्वतः अपने को आइसोलेट कर करें। सहायता करने वालों में प्रमुख रूप से जुबेर अहमद, शुभम सेठ गोलू, संजय यादव, पूर्व पार्षद मो. आरिफ राजू, वली मोहम्मद, बाबू सोनकर, रजत श्रीवास्तव, गोलू पांडेय सहित अन्य लोग लगे हैं।

You cannot copy content of this page