#Lockdown : रौब गांठने के लिये बुलेट पर SSP लिख कर चलना पड़ा भारी, पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी। बुलेट गाड़ी पर एसएसपी लिखवा कर चलना एक युवक को रविवार को महंगा पड़ गया। कचहरी पुलिस चौकी के पास तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने युवक को रोककर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान युवक ने महिला पुलिसकर्मियों को अरदब में भी लेने की कोशिश किया। कचहरी पुलिस चौकी के पास लॉक डाउन ड्यूटी पर तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर नीलम सिंह ने बताया कि गोलघर की तरफ से एक बुलेट आती दिखाई पड़ी जिसपर SSP लिखा था। पहले तो महिला पुलिसकर्मियों को लगा कि बुलेट सवार कोई अधिकारी है, लेकिन संदेह होने पर जब उसे रोककर पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि उसने अपने नाम का शॉर्ट फॉर्म (एसएसपी) लिखवाया है। इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने कचहरी पुलिस चौकी पर मौजूद कैंट पुलिस को बुलाया और बुलेट समेत युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बुलेट सवार युवक ने खुद को पहाड़िया मंडी में कार्यरत बताया और महिला पुलिसकर्मियों को अपने अरदब में भी लेने की कोशिश की, लेकिन उसकी एक न चली। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की बुलट को सीज कर दिया गया है इसके साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।