#Lockdown : सख्ती से रामनगर में सन्नाटा, सब्जी विक्रेता की पिटाई से लोग खफा, आशापुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसवालों ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया खाना
वाराणसी। लॉकडाउन का असर रविवार को रामनगर में दिखा। शनिवार को थाने के दरोगा अभिनव श्रीवास्तव ने यहां लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती की थी। दूसरी ओर, रामनगर में पुलिस की पिटाई से जख्मी सब्जी विक्रेता का इलाज चल रहा है। रविवार को थाने के एक सिपाही ने सब्जी विक्रेता की अकारण पिटाई कर दी। पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सब्जी विक्रेता नियमों की अनदेखी कर रहा था। हमारे सिगरा प्रतिनिधि ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद से कारोबारी लक्ष्मण वर्मा, पन्नालाल, सेवालाल, मुन्नालाल, राहुल, शिवकुमार, शंकर मौर्य, सुजीत, बबलू, सनी, संदीप, रवि, राधेश्याम, अनिल आदि ने जरूरतमंदों के बीच खाने के पैकेटस् पहुंचाएं।
सारनाथ प्रतिनिधि के मुताबिक आशापुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसवालों ने जरूरतमंदों के बीच खाना वितरित किया। सारनाथ क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 दीनदयालपुर में नगर निगम की ओर से साफ-सफाई अभियान चलाया गया। मंडुआडीह प्रतिनिधि ने बताया कि कंदवा के रहने वाले रवि शंकर पांडेय ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर गुहार लगाई थी कि घर में खाने के लिए राशन नहीं है। ग्राम प्रधान हमारे परिवार को नजरअंदाज कर रहे हैं। शिकायत के बाद लेखपाल अवधेश सिंह उनके घर पहुंचे। जांच कर रिपोर्ट उन्होंने प्रेषित किए जाने की बात कही।