Lockdown 2.0 : E Pass मशीनों की खराबी से गड़बड़ा रहा ‘सिस्टम’, फूड इंस्पेक्टर ने कहा जल्द होगा समस्या का ‘निस्तारण’

#Varanasi : कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी की वजह से देश में लॉकडाउन लगू है। रोज कमा कर खाने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट सामने आ गया है। सरकार कई तरह के मद के माध्यम से लोगों के खाते में पैसा भी भेज रही है। कोटेदारों के माध्यम से खाद्यान्न का इंतजाम करा रही है। सभी सिस्टम को पलीता लगा रही है कोटेदारों की ई पास मशीनें। मशीन जगह-जगह कोढ़ में खुजली के समान काम कर रही हैं। एक तो वैसे ही भीड़ बढ़ी हुई है। सबको जल्दी मची है। उसी में मशीनों के गड़बड़ा जाने की वजह से लोगों को रोज कोटेदार के घर पर भागदौड़ करना पड़ रहा है।

हमारे चोलापुर प्रतिनिधि के मुताबिक हरहुआ ब्लाक अंतर्गत तकरीबन 104 सरकारी गल्ले की दुकानों पर मशीन सही तरीके से न चलने की समस्या आ रही है। कुछ ग्राम सभाएं ऐसी भी हैं जहां पर एकदम ही मशीन नहीं चल पा रही है। जैसे रामगांव, माधोपुर, दशनीपुर, अनौरा, गहुरा आदि जगहों पर राशन वितरित न होने से कोटेदार जनता सब के सब परेशान हैं। मशीनो में कही बैटरी बैकअप जीरो हो जाने और हैंग होने की समस्याए आ रही हैं। सभी मशीनें रिपेयर के लिए इंजीनियर के पास भेज दी गई हैं। इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर सी.पी श्रीवास्तव ने बताया कि समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मशीनों को बनवाने का काम तेजी से शुरू करा दिया गया है। जल्द ही सभी मशीनों को ठीक करा कर उन्हें संबंधित कोटेदारों के यहां भेज दिया जाएगा। दावा किया, जल्द समस्या का निस्तारण होगा।